बाजार वाले शर्बत में बहुत कैमिकल होते है। एवं मिलावट का भी डर रहता है घर पर बनाया गया नींबू का शरबत पीने में बड़ा ही जायेकेदार होता है यह शरीर को ठंडक प्रदान करता है लू से बचाता है साथ ही ताजगी बनाये रखता है घर पर बनाने की सरल विधी इस प्रकार से हैः-
बनाने की सामग्रीः-
चीनी (आवश्यकतानुसार)
नींबू (आवश्यकतानुसार)
बनाने की विधीः-
सबसे पहले चीनी को काॅच की बोतल में भर दंेगे ध्यान दे काॅच की बोतल थोडी सी खाली रहे। अब सभी नींबू का रस निकाल देंगे अब बोतल में धीरे-धीरे नींबू का रस डाल देंगे अब बोतल में जहाॅ तक चीनी ली है वही तक नींबू का रस डालना है अब बोतल पर रेपर लगाकर ढ़क देंगे व ढ़क्कन लगाकर अच्छे से मिक्स कर देंगे।
फिर पतीले में गर्म पानी लेकर यह बोतल गर्म पानी में रख दंेगे व 10 मिनट बाद बोतल निकाल लेंगे व चार- पांच दिन में शर्बत तैयार हो जाएगा व काॅच के गिलाश में 1 चम्मच शर्बत व पानी डालकर मिलाएगे व बर्फ तथा इनो(म्छव्)डाल देंगे।
बनाने की सामग्रीः-
चीनी (आवश्यकतानुसार)
नींबू (आवश्यकतानुसार)
बनाने की विधीः-
सबसे पहले चीनी को काॅच की बोतल में भर दंेगे ध्यान दे काॅच की बोतल थोडी सी खाली रहे। अब सभी नींबू का रस निकाल देंगे अब बोतल में धीरे-धीरे नींबू का रस डाल देंगे अब बोतल में जहाॅ तक चीनी ली है वही तक नींबू का रस डालना है अब बोतल पर रेपर लगाकर ढ़क देंगे व ढ़क्कन लगाकर अच्छे से मिक्स कर देंगे।
फिर पतीले में गर्म पानी लेकर यह बोतल गर्म पानी में रख दंेगे व 10 मिनट बाद बोतल निकाल लेंगे व चार- पांच दिन में शर्बत तैयार हो जाएगा व काॅच के गिलाश में 1 चम्मच शर्बत व पानी डालकर मिलाएगे व बर्फ तथा इनो(म्छव्)डाल देंगे।
No comments:
Post a Comment