Saturday, 11 August 2018

पारले जी के एक पैकेट से बनायें ढेर सारी चॉकलेट Homemade Chocolate From Parle-G Biscuit

      
   घर पर पारले जी से बनायें इतनी स्वादिष्ट चॉकलेट  की खाते खाते मन ही नहीं भरेगा
चॉकलेट  खाना सभी उम्र के पसन्द करते है क्योंकि इनका स्वाद बहुत अनोखा होता है बच्चो को तो चॉकलेट  खाना बहुत पसन्द है बाजार से चॉकलेट  लाना काफी महँगा होता है बच्चे दिन में कई बार चॉकलेट  की मांग करते है हमारे द्वारा बताई विधि से आप कम लागत में अच्छी एवं स्वादिष्ट चॉकलेट  बना सकते है।
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)

पारले जी बिस्कुट एक पैकट
आधा कप चीनी
चॉकलेट  पाउडर
मक्खन (बगैर नमक का) ज्यादा पुराना नहीं हो
बनाने की विधिः-(Method)
सबसे पहले चीनी को मिक्सी के जार में डालकर पाउडर कर लेंगे फिर छान लेंगे इसके बाद बिस्कुल पैकट से बाहर निकाल लेंगे।
फिर जिस जार में चीनी पिसी है उसी में बिस्कुट के टुकड़े करके डाल देंगे एवं बारीक पीस लेंगे। व छान लेंगे छानने के बाद जो बच जाये वह बच्चों को दूध में डालकर दे सकते है।
फिर एक प्लेट में मक्खन लगाकर फैला देंगे व प्लेट को फ्रिज में रख देंगे गैस शुरू करेगे व एक बर्तन में पानी लेकर अच्छी प्रकार से गर्म करेगे पानी गर्म होने के बाद एक बडा बर्तन उसकेे ऊपर रख देंगे जो कि पानी के च नहीं होना चाहिए एवं उस बड़े बर्तन में मक्खन डालकर पिघला लेंगे गैस कम कर देंगे मक्खन पिघलने के बाद धीरे-धीरे बिस्कुट का पाउडर डालते जाऐंगे एवं मिलाते जाऐंगे।
फिर एक कप चॉकलेट पाउडर धीरे-धीरे डालकर मिला देंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे  गैस बंद कर देंगे गैस से नीचे उतार लेंगे व पीसी चीनी डालकर मिला देंगे फिर चॉकलेट  के लिए तैयार की प्लेट में डाल देंगे इकसार कर लेंगे।
फिर चाकू से कट लगा देंगे फ्रिज में ढक्कन लगाकर रख देंगे जमने के बाद उल्टा करके थपथपाकर दूसरे बर्तन में निकाल लेंगे जहाँ से कट लगाये थे वहाँ से काटकर टुकड़े कर लेंगे।
 आप इसको बनाने की पूरी विधि निम्न वीडियो में भी देख सकते है।
Video recipe for parle g biscuit chocolate
Next:-  फटाफट टिफिन रेसिपी Easy And Tasty Tiffin Recipe
Parle-g biscuit se kese bnaye chocolate, chocolate bnane ke aasan vidhi, gher pr kese bnaye chocolate, easy recipe for made chocolate from biscuit

Sunday, 5 August 2018

फटाफट टिफिन रेसिपी Easy And Tasty Tiffin Recipe


    फटाफट टिफिन रेसिपी ऐसा नाश्ता जो जल्दी बन जाये व खाने में स्वादिष्ट भी हो।
बनायें ये झटपट बननें वाली स्वादिष्ट टिफिन रेसिपी जो जल्दी बनकर तैयार हो जाये व बच्चों को इतनी पसंद आये कि अब टिफिन में बच्चे एक दाना भी नहीं छोड़ेगे। 
टिफिन में बच्चे बहुत स्वादिष्ट नाश्ता ले जाना चाहते है क्योंकि बच्चे का मन हर बार नया एवं अच्छा खाने का करता है जिसके कारण हमारे द्वारा बताई गई विधि से बहुत स्वादिष्ट नाश्ता बना सकते है।
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)
12 ब्रेड
एक शिमला मिर्च
टमाटर
प्याज
खाने वाला तेल
जीरा
राई
मूंगफली के दाने
करी पत्ते
नमक
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
चीनी
नींबू

बनाने की विधिः-(Method)
सबसे पहले ब्रेड के चकोर टुकडे कर लेंगे एवं शिमला मिर्च के बीज निकाल देंगे दो टमाटर का छिलका हटाकर बड़ी साईज में कटिंग कर लेंगे।
फिर दो प्याज छिलकर पानी में कटिंग कर लेंगे इसके बाद गैस चालू कर देंगे और कढ़ाई रख देंगे एक बड़ा चम्मचा तेल डालेंगे। जीरा व राई डालेंगे व गैस को कम कर देंगे।
फिर एक कटोरी मूंगफली के दाने,करी पत्ते डाल देंगे व चलाऐंगे। शिमला मिर्च डाल देंगे व गैस फूल कर लेंगे व शिमला मिर्च हल्की पका लेंगे फिर प्याज डाल देंगे चलाऐंगे हल्का पकने के बाद आधा चम्मच से थोडा सा कम नमक डाल देंगे।
फिर चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चम्मच धनिया पाउडर डाल देेंगे टमाटर डाल देंगे व चलाऐंगे टमाटर ज्यादा गलाऐंगे नहीं फिर ब्रेड के टुकडे डालकर अच्छे से मिक्स कर देंगे।
फिर गैस बंद कर देंगे एक कटोरी में चौथाई चम्मच से थोडा सा कम चीनी लेंगे एक नींबू का रस निकाल लेंगे चीनी को अच्छे से नींबू के रस में घोलकर डाल देंगे और मिला देंगे।
फिर इसको निकालकर प्लेट में डाल लेंगे फटाफट टिफिन नाश्ता रेसिपी तैयार है।
    आप इसको बनाने की पूरी विधि निम्न वीडियो में भी देख सकते है। 
Video recipe for tiffin nasta
Next:- बची हुई रोटियों से बनायें चाऊमीन जैसा नाश्ता Leftover Roti Nasta Recipe
Easy and tasty tiffin recipe,  new tiffin recipe in hindi,  morning tiffin recipe, healthy and tasty tiffin recipe

Friday, 3 August 2018

बची हुई रोटियों से बनायें चाऊमीन जैसा नाश्ता Leftover Roti Nasta Recipe


घर में कई बार रोटियाँ बच जाती हैं बची हुई रोटियों से हम बहुत स्वादिष्ट नाश्ता बना सकते हैं जो कि खाने में तो अच्छा लगता ही हैं साथ ही नये तरह का स्वाद होने के कारण खाने वाला भी पूछता हैं कि इतना अच्छा स्वादिष्ट नाश्ता कैसे बनाया हैं बच्चे तो यह नाश्ता बहुत ही पसन्द करते हैं।
बनाने की सामग्रीः-(Ingredients)
रात की बची हुई रोटिया फ्रीज में रखी हुई।
दो आलू मीडियम साईज के
2 प्याज
1 शिमला मिर्च
हरा धनिया
दो हरी मिर्च
टमाटर सॉस
आलू भुजियाँ
नमक सफेद
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
जीरा
धनिया पाउडर
तेल खाने वाला
बनाने की विधिः-(Method)
सबसे पहले प्याज और आलू का छिलका हटाऐंगे पानी में डालकर धो लेंगे फिर वापिस पानी डालकर पानी में ही कटिंग कर लेंगे। फिर पानी निकालकर नया पानी डाल देंगे।
फिर हरी मिर्च, शिमला मिर्च की कटिंग कर लेंगे शिमला मिर्च के बीज निकाल देंगे रोटियों की लम्बाई में कटिंग कर लेंगे।
गैस शुरू करके कढ़ाई रखेगे डेढ़ चम्मचा तेल डालेंगे जीरा डालेंगे हरी मिर्च ,शिमला मिर्च डाल देंगे चलाऐंगे हल्का फ्राई कर देंगे पानी निकालकर आलू,प्याज डालेंगे व चलाऐंगे।
फिर आधा चम्मच से थोडा ज्यादा नमक,चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिला देंगे गैस कम कर देंगे। थाली ऊपर रख देंगे थाली में पानी डाल देंगे दो मिनट बाद थाली हटाऐंगे व सब्जियों को अच्छे से चलाऐंगे।
फिर आधा चम्मच से थोडा सा कम लाल मिर्च पाउडर, एक चम्मच धनिया पाउडर डालकर मिला देंगे गैस फूल करके थाली में डाला गर्म पानी थोडा सा डालकर मिला देंगे फिर थोडा और डाल देंगे व थाली वापिस ढक देंगे और थाली में पानी और डाल देंगे गैस तेज रखनी हैं।
फिर थाली हटाकर चलाऐंगे चैक कर लेंगे कि सब्जी पकी है या नहीं यदि नहीं पकी हैं तो थाली वाला पानी हल्का सा डालकर पुनः पकाऐंगे।
फिर थाली वाला पानी डाल देंगे और उबाला आने के बाद रोटी डालेंगे अच्छे से मिक्स कर देंगे पानी ज्यादा नहीं डालना हैं आवश्यकतानुसार पानी डालना हैं गैस बंद होने के बाद एक चम्मच से थोडा सा ज्यादा टमाटर सॉस डालकर मिला देंगे।
फिर अलग बर्तन में निकाल लेंगे प्लेट में डालकर कच्चे प्याज, आलू भुजिया, टमाटर सॉस, हरा धनिया डाल देंगे चाऊमीन जैसा स्वादिष्ट नाश्ता तैयार हैं।
 आप इसको बनाने की पूरी विधि निम्न वीडियो मेें भी देख सकते हैं।
Video recipe for leftover roti nasta 
Next:- भरवां करेले बनानें का असली पुराना तरीका Bharwa Karela Recipe In Hindi
leftover roti nasta recipe in hindi, bachii huyi  rotiyo se bnaye swadist nasta, bachii huyi roti se bnaye chaumin jesa nasta, best nasta recipe in hindi 




आसान आइस केक घर पर दूध ब्रेड सेआइस केक कैसे बनाएं Homemade Milk Bread Chocolate Ice Cake In Hindi.

 नमस्कार! मैं सीमा कौसिक, आपका स्वागत करती हूं मेरे Vlog Seema Ki Rasoi पर। आज हम बनाएंगे एक बहुत ही खास और सरल रेसिपी - आइस केक । इस आइस के...