Thursday 18 May 2017

कैरी के परांठें

सौंफ की खुश्बु व कैरी के स्वादवाले ये खटटे मिटटे कैरी के परांठें बच्चों को बेहद पंसद आते हैं।
सामग्रीः- 

कद्दूकस की हुयी कैरी 1 प्याला
आटा 4 प्याले
सौंफ 2 छोटे चम्म्च
काला नमक 1 छोटा चम्म्च
बुरा शक्कर 1 छोटा चम्म्च
तेल या घी आवश्यकतानुसार
विधीः-
कद्दूकस की हुयी कैरी को आटे में मिलाकर सौंफ नमक व बुरा शक्कर मिलाकर एक चम्म्च घी का मोयन देकर आटा गुथें। गुथें हुये आटे को 20 मिनट तक ढककर रखें उसके बाद मघ्यम आंच पर परांठें बनावें। सौंफ की खुश्बु व कैरी के स्वादवाले ये खटटे मिटटे परांठे बच्चों को बेहद पंसद आते हैं।

कैरी की कढी की रैसिपी के लिये निम्न लिंक पर विजिट करेंः-
Visit My Youtube Channel:-
Seema Ki Rasoi

No comments:

Post a Comment

आसान आइस केक घर पर दूध ब्रेड सेआइस केक कैसे बनाएं Homemade Milk Bread Chocolate Ice Cake In Hindi.

 नमस्कार! मैं सीमा कौसिक, आपका स्वागत करती हूं मेरे Vlog Seema Ki Rasoi पर। आज हम बनाएंगे एक बहुत ही खास और सरल रेसिपी - आइस केक । इस आइस के...