Thursday, 22 June 2017

संतरे का शर्बत 5 मिनट में बगैर कैमिकल के बनाइये

यह बिना कैमिकल का अच्छे स्वाद का मिलावट रहित शर्बत है यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है संतरे में विटामिन सी होता है संतरे में पोष्टिक तत्व बहुत अधिक पाये जाते है यह सौन्दर्य और स्वास्थ दोनों में लाभकारी है संतरे में फाइबर होता है जो कि कोलेस्ट्रोल नियत्रित करता है। संतरे का शर्बत घर पर बनाने की 

सरल विधी इस प्रकार से हैः-
बनाने की सामग्रीः-
बडे संतरे (आवश्यकतानुसार)
चीनी  (आवश्यकतानुसार)
 बनाने की विधीः-
सबसे पहले संतरे का जूस निकालेंगे जूस निकालने के लिए हम मिक्सी का उपयोग कर सकते हंै फिर एक कांच की बोतल लेंगे उसमें चीनी भर देंगे ध्यान रहे काॅंच की बोतल थोडी सी ही खाली हो अब उसमें संतरे का जूस डाल देगे व बोतल के मुॅह पर रेपर लगाकर ढक्कन बंद कर देगे।
फिर एक पतीले में गर्म पानी लेकर यह बोतल गर्म पानी में रख देगे व 10 मिनट बाद बोतल निकाल लेगे इसके बाद बोतल को चार पांच दिन तक सुरक्षित स्थान पर रखेगे तथा बोतल हिलाते रहेगे शर्बत तैयार हैं जब भी शर्बत पीना है एक गिलास में एक चम्मच शर्बत लेकर व पानी डालकर मिला देंगे व ऊपर से बर्फ डाल देगे व इनो भी डाल सकते  है।
आप इसे बनाने की पुरी विधी निम्न विडीयों में देख सकते है।



No comments:

Post a Comment

Blog Archive